लखनऊ। एराज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अब्बास अली महदी ने विश्वविद्यालय के प्रांगण को क्षय रोग मुक्त घोषित किया है। गौरतलब है कि गत वर्ष क्षय रोग दिवस पर प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद में एरा विश्वविद्यालय के प्रांगण को क्षय रोग मुक्त करने का संकल्प किया था।
पुस्तक का विमोचन
शनिवार को एराज लखनऊ मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल एरा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पलमोनरी मेडिसिन विभाग द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया। इस दौरान कुलपति महदी ने कहा कि इस तरह का प्रयास आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद की लिखी हुई किताब ‘एडवर्स ड्रग रिएक्शन इन टीबी ट्रीटमेंटÓ का विमोचन कुलपति प्रोफेसर अब्बास अली महदी ने किया।
63 लोगों में टीबी रोग के लक्षण
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष पल्मोनरी मेडिसिन प्रोफेसर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, विभागाध्यक्ष, पल्मोनरी मेडिसिन एरॉज लखनऊ मेडिकल कॉलेज, पूर्व निदेशक वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इस्टिट्यूट, दिल्ली ने कहा कि यह उपलब्धि एराज प्रांगण के विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं फैकल्टी जो यहां कार्यरत है, उन सभी को विस्तृत विवरण व अवलोकन करने के उपरान्त प्राप्त की गयी जिसमें 1617 लोगों का परीक्षण पहचान हेतु किया गया। जिसमें 63 लोगों में रोग के लक्षण पाये गये और जिनमें टी.बी. रोग पाया गया उनका उपचार किया गया।
ये थे मौजूद
इस अवसर पर चेयरमैन यूपी. टी.बी. एसोसियेशन, डॉ0 आर. सी. त्रिपाठी, स्टेट टास्क फोर्स के चेयरमैन, प्रोंफेसर डॉ. सूर्यकान्त, डिप्टी स्टेट टी.बी. अधिकारी, डॉ0 ऋषि सक्सेना, चेयरमैन यूपी. टी.बी. एसोसियेशन, डॉ0 आर. सी. त्रिपाठी, डॉ0 आनन्दवर्मा, डॉ0 राहुल राठौर, समस्त जूनियर रेसीडेन्ट, पैरामेडिकल व नर्सिंग छात्र व स्टाफ मौजूद थे।