लखनऊ। डेंगू, मलेरिया जैसी तमाम खतरनाक बीमारियों से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। अब स्कूलों में अध्यापक ही बच्चों को समझाएंगे कि कैसे मच्छरों से निपटा जाए। बता दें कि बरसात में मच्छरों का प्रकोप बढऩे के साथ ही बीमारियां भी बढऩे लगती हैं। ऐसे में प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
अध्यापकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
इस मामले में लखनऊ के सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 3 जुलाई से सभी सरकारी स्कूलों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी उसी स्कूल के अध्यापक होंगे। इन अध्यापकों को सीएमओ कार्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिर अधिकारी बच्चों को समझाएंगे कि फुल आस्तीन के कपड़े पहननाए किसी भी जगह पर पानी इक_ा न होने देना और मच्छरदानी का इस्तेमाल करना। इन उपायों से मच्छर जनित बीमारियों से बचा जा सकता है।
लखनऊ के करीब 1000 स्कूल शामिल
सीएमओ ने बताया कि इस अभियान में लखनऊ के करीब 1000 स्कूल शामिल किए गए हैं। इन स्कूलों से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। सरकारी स्कूलों के बाद प्राइवेट स्कूलों में भी ट्रेनिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने के बाद इस अभियान को जुलाई में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कि सभी स्कूलों में बच्चों को बीमारियों से बचने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित न कर दिया जाए।