
इस अवसर पर डाॅ. अरविंद यादव व हिंद मेडिकल काॅलेज के डाॅ. विश्व भंडारी को संयुक्त रूप से प्रोफेसर ओपी खंडूरी मेमोरियल अवाॅर्ड के गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया तथा डाॅ जेबा को डाॅ मंजू नरेश मेमोरियल के गोल्ड मेडल अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया।
चिकित्सीय शिक्षा के लिए लाभदायक
कुलपति ने इस एनाॅटामी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला को चिकित्सीय शिक्षा के लिए लाभदायक बताया। उन्होंने इस वर्कशाप के आयोजक एवं एनाॅटामी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ नवनीत कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनाॅटामी विभाग केजीएमयू के लिए हमेशा से ही गर्व का विषय रहा है।
इन्हें मिला ओपी खंडूरी मेमोरियल अवाॅर्ड
यूपी कैप्चर ऑफ ए.एस.आई पर के अध्यक्ष डाॅ. सत्यम खरे ने भी संस्था द्वारा किए गए कार्यो की प्रशंसा व्यक्त की। इस अवसर पर ऐरा मेेडिकल काॅलेज के वाइस चांसलर डाॅ. अब्बास अली मेंहदी एवं एनाॅटामी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ ऐ हलीम भी मौजूद रहे।