लखनऊ। रविवार देर रात महंत परमहंस दास को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बताया गया है कि पल्स रेट काफी नीचे चली गई है। महंत परमहंस दास का इलाज पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर की देखरेख में चल रहा है। बता दें कि महंत परमहंस राम मंदिर निर्माण के लिए सात दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं।
बड़ी संख्या में प्रशासन और पुलिस के लोग मौजूद
महंत की हालत खराब होने के बाद पुलिस ने उन्हें पहले तो फैजाबाद में भर्ती कराया लेकिन हालत बिगड़ता देख प्रशासन ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया है। पीजीआई परिसर में बड़ी संख्या में प्रशासन और पुलिस के लोग मौजूद हैं। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ महंत से मिलने जा सकते हैं। फैजाबाद में महंत के भर्ती होने के बाद जिलाधिकारी ने जिले में धारा 144 लगा दी है।
अनशन तोड़वाने अनशन स्थल पर पहुंचे थे प्रभारी मंत्री
सूत्रों के मुताबिक रविवार की रात लगभग 9 बजे जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना महन्त का अनशन तोड़वाने अनशन स्थल पर पहुंचे। जहां उनकी महन्त परमहंसदास से लगभग आधे घण्टे तक वार्ता हुई। इसके बाद मंत्री ने सोमवार को सीएम योगी की बात महन्त से कराने को कही और इसे महन्त मान भी गए। इतना कहकर श्री महाना वहां से चले गए। इससे पहले अनशन स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था।
महंत ने लगाए ये आरोप
बता दें कि महंत परमहंस दास ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार किसी भी तरह राम मंदिर में पहल नहीं करना चाह रही है। वह केवल राम मंदिर के नाम पर 2019 का चुनाव फिर लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द कदम नहीं उठाया तो कुछ दिन बचे हैं और फिर आचार संहिता लग जाएगी और मामला फिर वर्षों के लिए लटक जाएगा।