लखनऊ। केजीएमयू में तीन माह भर्ती के बाद भी विक्रम कोठारी को आराम नहीं मिला। अब फिर से दोबारा केजीएमयू में उन्हें भर्ती किया गया है। रोटोमैक समूह के चेयरमैन विक्रम कोठारी को दोबारा कमजोरी की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि कोठारी पर धोखाधड़ी का आरोप है। कोठारी का इलाज पीएमआर विभाग के डॉ. अनिल गुप्ता के निदेशन में चल रहा है। करीब पांच दिन से उनका इलाज लिम्ब सेंटर में चल रहा है। दो पुलिस कर्मी उनके कमरे के बाहर सुरक्षा में तैनात हैं।
हाथ-पैर में कमजोरी
20 दिन पहले मुंबई में रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन कराने के बाद कोठारी ने हाथ-पैर में कमजोरी की शिकायत की थी। उसके बाद केजीएमयू के पीएमआर विभाग में भर्ती कराया गया है। डॉ. अनिल के मुताबिक ऑपरेशन के बाद कोठारी के हाथ-पैर में ताकत कम हो गई थी। घुटनों में भी तकलीफ है। फिजियोथेरेपी समेत दवाओं से उनका इलाज चल रहा है। कसरत उन्हें काफी हद तक सिखा दी गई है। जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।