
????????????????????????????????????
लखनऊ। केजीएमयू के डॉ. सूर्यकांत को एक और सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें नेसकॉन 2018 के तहत पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले सांस रोगों पर किए गए शोध कार्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिए जाने के लिए इनवॉयरनोमेंटल मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दिया गया। डॉ. सूर्यकांत को केसी मोहंती ओरेशन सम्मान एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. रनदीप गुलेरिया ने नवाजा है। वहीं केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि डॉ. सूर्यकांत को विज्ञान गौरव समेत अब तक 89 पुरस्कार व सम्मान मिल चुका है।