लखनऊ। एरा विश्वविद्यालय में शनिवार को पर्सनालाइज्ड व मालेकुलर मेडिसिन विभाग का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारीक मंसूर ने एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अब्बास अली मेहदी की उपस्थिति में किया गया। शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारीक मंसूर के उपलक्ष्य में एक स्वागत समारोह का आयोजन एरा विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।
केजीएमयू के प्रो. शादाब मोहम्मद को सम्मान
वहीं समारोह में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिये हाल ही में प्रतिष्ठित पदम श्री अवार्ड से नवाजे गये किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ डेन्टल साइन्स के डीन प्रो. शादाब मोहम्मद को अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारीक मंसूर के व एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अब्बास अली मेहदी द्वारा सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय रेफरल सेंटर का किया दौरा
इस दौरान दूरदर्शन के पूर्व डायरेक्टर विलायत जाफरी, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मेहरूख मिर्जा, इन्टेग्रल युनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. वसीम अख्तर, रिटायर्ड आईएएस अनीस अंसारी सहित प्रो. शारीब रदुल्बी, प्रो. साबरा हबीब, प्रो. कमर रहमान व मौलाना कल्बे जव्वाद साहब के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। प्रो. तारीक मंसूर ने इसके अलावा एरा विश्वविद्यालय की अन्य विशिष्ट जगहों जैसे-स्किल लैबोरेट्री, एनीमेशन लैब, स्टेम सेल लैब, मालेकुलर डायग्नोस्टिक लैब व लेड विशाक्तता के राष्ट्रीय रेफरल सेंटर का भी दौरा किया।
उत्कृष्ट योगदान की सराहना की
अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारीक मंसूर ने अपने भाषण में पिछले कुछ सालों में पाई जाने वाली उपलब्धियों के बारे में जमकर तारीफ की व पर्सनालाइज्ड व मालेकुलर मेडिसिन के नये विभाग की सुविधाओं के बारे में प्रशंसा की तथा इन सभी के लिये प्रो. अब्बास अली मेहदी के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। इस अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के प्रेसीडेंट तारीक सिद्दीकी तथा एरा विश्वविद्यालय के आर्थोपेडिक विभाग के प्रो. शकील सिद्दीकी साहब भी उपस्थित थे।
एरा विशवविद्यालय के कुलपति प्रो. अब्बास अली मेहदी ने समारोह के मुख्य अतिथि का स्वागत किया और एरा विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। समारोह का समापन अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के सेक्रेटरी जावेद सिद्दीकी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।