डेस्क। पथरी, डायबिटीज, ब्लड प्रैशर और अस्थमा जैसी समस्याएं आम है। इन बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए लोग अधिक से अधिक दवाइयों का सेवन करते हैं जो कि लीवर को खराब करता है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे आप इन बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। एक शोध के अनुसार हर 10 में 8 व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है।
2 ग्राम मिश्री, 1 ग्राम सूखा धनिया और 1 ग्राम सर्पगंधा को पीस लें। गर्म पानी से साथ रोज इसे लेने से हाई ब्लड प्रैशर की प्रॉब्लम बिल्कुल ठीक हो जाती है। डायबिटीज की समस्या होने पर रोजाना खाली पेट करेले का जूस पीएं। इससे शुगर तो कंट्रोल में रहेगी ही इसके अलावा इससे यह समस्या कुछ समय में ही दूर भी हो जाएगी।
इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए पथरचट्टा का 1 पत्ता और 4 मिश्री के दाने को पीस लें। 1 महीने तक गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन पथरी की समस्या को खत्म कर देगा।