लखनऊ। मोतियाबिंद से पीडि़त मरीजों के लिए खुशखबरी है। अब इस बीमारी से पीडि़त मरीजों को ऑपरेशन के बाद चश्मा नहीं लगाना होगा। जी हां सर्जरी के दौरान ही मरीज करे लेंस लगा दिया जाएगा। यह लेंस को पैनोपट्रिक्स लेंस कहा जाता है। इस लेंस की सुविधा आईक्यू अस्पताल में मौजूद है।
एचडी विजन जैसी गुणवत्ता
आईक्यू अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि एल्कॉन का पैनोपट्रिक्स लेंस नवीनतम तकनीक है। मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान मरीज को लेंस लगा दिया जाएगा। लेंस लगने के बाद मरीज बिना चश्मा लगाए सबकुछ देख सकेंगे। मरीजों को इससे देखने में एचडी विजन जैसी गुणवत्ता मिलेगी। पैनोपट्रिक्स ट्राइफोकल लेंस से मोतियाबिंद के मरीज नजदीक से पढ़ाई, कंप्यूटर पर काम, ड्राइविंग आदि आसानी से कर सकेंगे। आईक्यू अस्पताल के देश भर में 37 सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हैं।