लखनऊ। फैजाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज से डेढ़ लाख रुपए वसूलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि मरीज से 6 दिने में डेढ़ लाख रुपए वसूले थे। इस मामले को लेकर सीएमओ ने जांच करते हुए एक कमेटी गठित की है। वहीं सीएमओ का कहना है कि जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह था मामला
सीतापुर निवासी विमलेश (25) सड़क हादसे में जख्मी हुआ था। परिवारीजन उसे ट्रॉमा सेंटर में बेड न मिलने पर लोहिया अस्पताल ले जाने लगे थे। इसी बीच ट्रॉमा के गेट पर ही निजी एंबुलेंस चालक बेहतर इलाज का झांसा देकर विमलेश को फैजाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल ले गया। भाई प्रेम का आरोप है कि छह दिन भर्ती रखने पर करीब डेढ़ लाख रुपए निजी अस्पताल में वसूल लिए गए। मरीज की हालत और बिगड़ गई जहां से परिवारीजन उसे दूसरे अस्पताल ले गए और सीएमओ को शिकायत की है।
होगी कार्रवाई
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि मरीज की परिवारीजनों ने फैजाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल की शिकायत की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीएमओ की अगुवाई में टीम गठित कर दी गई है। टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन स्तर पर संस्तुति की जाएगी।