लखनऊ। जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) इलाके में पिछले कई वर्षों से जीसीआरजी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रही जन ज्योति सेवा समिति ग्रामीण इलाकों के हजारों लोगों का मुफ्त में इलाज कर चुकी है। ये संस्था जो कई सालों से गरीबों और लाचारों के लिए तत्परता के साथ अहम् भूमिका निभाते हुए रोजगार से लेकर स्वास्थ्य तक की मुफ्त सुविधा मुहैया करा रही है। ये समिति बच्चों के शिक्षित उज्जवल भविष्य के लिए पहल अलख जगा रही है। समिति के संचालन से इलाकाई लोग काफी प्रसन्न हैं। जो गरीबों और पिछड़ों की मदद के लिए सराहनीय कार्य मान रहे हैं।
भविष्य को संवारने कर रहे अथक प्रयास
जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन अभिषेक यादव ने जन ज्योति सेवा समिति के माध्यम से बक्सी तलाब क्षेत्र के हर समाज के गरीब परिवार के लिए अपना शतप्रतिशत योगदान देकर हर गरीब परिवार के भविष्य को संवारने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। चाहे वह शिक्षा सम्बन्धित हो या स्वास्थ्य रोजगार सभी बिषय पर जन ज्योति सेवा समिति की टीम लगाकर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे है। हर तरफ से स्थानीय लोगों की सलाह पर गरीब पिछड़ों की सेवा के लिए पूरी मदद जनसेवा समिति से की जा रही है। युवा समाजसेवी अभिषेक यादव गरीबों तक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से 100 से अधिक मुफ्त कैंप भी अभी तक बख्शी का तालाब क्षेत्र में लगा चुके हैं।
जन ज्योति सेवा समिति के द्वारा जिसमें एनजीओ के साथ ही अभिषेक यादव भी कैंप में बैठकर गरीबों से सीधे समस्याएं सुनते हैं। जो कि हमारे समाज के लिए और गरीबों और पिछड़ों की मदद के लिए सराहनीय कार्य माना जा सकता है। अभिषेक की माने तो बीकेटी के नगर पंचायत बरगदी मगठ मैं जन ज्योति सेवा समिति कैंप में पिछले तीन वर्षों में 3000 गरीब रोगियों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है। पिछले 8 वर्षों में करीब 5000 गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जा चुकी है। इसके अलावा हजारों गरीबों को रोजगार दिया जा चुका है। जन ज्योति सेवा समिति निरंतर कैंप लगाकर ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है। अभिषेक यादव का सपना है कि सभी को रोजगार मिले। सभी स्वास्थ्य और शिक्षित हो तभी देश की तरक्की हो पायेगी।
क्या है जन स्वास्थ्य योजना
आपके अपने गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर योग्य तथा अनुभवी चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श। दवाइयों का नि:शुल्क वितरण। गरीब निराश्रित विधवा जन के इलाज में सहयोग/सहायता।
शिक्षा व रोजगार योजना
निर्धन छात्रों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण। विश्व प्रसिद्ध मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएस एवं भारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड द्वारा नि:शुल्क मोटर मकैनिक प्रशिक्षण एवं सफल अभ्यर्थियों को कंपनी के सर्विस सेंटरों में सर्विस टेक्निशियन के पद पर रोजगार। उच्च शिक्षा के अपने पाठ्यक्रम में निर्धन छात्रों का प्रवेश एवं शिक्षा उनके अभिभावक के आय के अनुसार सहायता/अनुदान दिया जाता है।