डेस्क। अब आपको सौंदर्य निखारने के लिए घर से बाहर जाकर जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है। जेब ढीली करने के साथ-साथ समय की बर्बादी भी करते हैं। पैसा और समय दोनों बर्बाद करने के बाद भी आपके चेहरे पर निखार नहीं आ पाता।
हम आपको ऐसा ही एक नायाब फॉर्मूला बताएंगे जो बेहद आसान और असरदार है। क्या आप जानती हैं नाभि पर तेल की बूंदें लगाकर चेहरे पर निखार पाना संभव है। सुनकर अजीब लगेगा कि चेहरे का नाभि से क्या ताल्लुक, इस फॉर्मूले को हल्के में ना लें। हमारी नाभि का सीधा संबंध हमारे चेहरे से होता है। जिस तरह हम अपने चेहरे, हाथ-पैर पर ध्यान देते हैं, ठीक उसी तरह नाभि की भी देखभाल जरूरी है, क्योंकि नाभि पर ध्यान देकर आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। नाभि की देखभाल करने से आपको त्वचा से जुड़ी कई दिक्कतों से राहत मिल सकती है।
क्या हैं फायदे
मुहांसों की समस्या से निपटने के लिए रात को सोने से पहले नाभि में नीम का तेल लगाएं। चेहरे पर ग्लो के लिए रोज रात बादाम का तेल नाभि में लगाएं। चेहरे पर पिंग्मेंटेशन की छुट्टी करने के लिए नींबू का तेल नाभि में लगाने से फायदा मिलेगा। रुखी और बेजान त्वचा की परेशानी से निपटने के लिए नहाने से पहले नारियल तेल या ऑलिव ऑयल नाभि में लगाएं। चेहरे पर व्हाइट स्पॉट्स मौजूद हैं तो नाभि पर नीम का तेल लगाना असरदारी होगा। मुलायम त्वचा पाने के लिए नाभि पर देसी घी का इस्तेमाल करें। फटे होंठों से छुटकारा पाने के लिए सरसों का तेल नाभि में लगाना लाभदायक होगा। वहीं नारियल और जैतून का तेल हर रोज लगाने से प्रजनन शक्ति बढ़ती है।