लखनऊ/बस्ती। आरुष वेलफेयर सोसायटी और नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार (22 जून) को ओपेक चिकित्सालय कैली ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरुकता लाने का संदेश दिया गया।
इन्होंने किया रक्तदान
आरुष वेलफेयर सोसायटी की अंकिता श्रीवास्तव और नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के भावेष पाण्डेय ने खुद शिविर में रक्तदान किया। इसके अलावा नवीन त्रिपाठी, अमित राय, रितिकिश सहाय, सुमित चौधरी, भास्कर दुबे, आशुतोष श्रीवास्तव, दिलीप चौधरी, संगीता गौण, रघुवीर सिंह, आलोक द्विवेदी, राघवेश पाल, नूर आलम, अनिल चौधरी आदि ने रक्तदान किया। इस दौरान पुष्कर मिश्र ने कहा कि युवाओं के ऐसे कार्यक्रम से समाज में दूसरों के लिए जीने का संदेश जाता है।
आगे भी होगा कार्यक्रम
नेशनल ऐसोसिएशन ऑफ यूथ के जिला संयोजक नवीन त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। आरुष वेलफेयर सोसायटी की संस्थापक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया के एक रक्तदान से कम से कम 4 जिंदगियां बचायी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आगे भी निरंतर चलता रहेगा।
ये थे मौजूद
इस दौरान चित्रांश क्लब के अध्यक्ष राजेश चित्रगुप्त, राम प्रताप सिंह, ओमकार चौधरी, आलोक द्विवेदी, आशीष कुमार, अस्पताल के स्टाफ, डॉ. मेराजूद्दीन अहमद, डॉ. अखिलेश मद्देशिया, डॉ. युधिष्ठिर गुप्ता, वीके प्रसाद, प्रेमधर दुबे, राम शंकर चौधरी, राजेश कुमार बरनवाल, मदन सिंह, अर्जुन सिंह, कमलेश, विकास कुमार, चंदन भारती थे।