लखनऊ। एम्बुलेंस चालकों के पार्किंग की वजह से राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार रात को रायबरेली रोड स्थित तेलीबाग मार्ग पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। healthehelp.in के पास मौजूद वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि 108 वाहनों को किस तरह से खड़ा किया गया है। यही नहीं वाहनों के खड़ा करने से कॉलोनी के रास्ता भी रुक गया है। तेलीबाग स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास लम्बी कतार देखी जा सकती है। खबरों की मानें तो एम्बुलेंस स्टाफ के लोगों से कुछ भी कहने पर बत्तमीजी कर रहे हैं।