जौनपुर। सिंगरामऊ पुलिस ने डाक्टरों से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वालों दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सोमवार को यहां बताया कि कुसहां मोड़ पर सिंगरामऊ पुलिस टीम मौजूद थी। इस बीच एक मुखबिर ने सूचना दी कि जिन बदमाशों द्वारा डॉक्टरों से रंगदारी मांगी गई है वे चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कुसहां मोड़ की तरफ आ रहे हैं और बस द्वारा लखनऊ जा सकते हैं। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।