लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज सोमवार को सम्पन्न हुई कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए गये। मंत्रिमंडल में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांतशर्मा ने बताया कि सरकार ग्यारह से चौदह वर्ष की बच्चियों को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिये पोषाहार योजना शुरू करने जा रही है जिस पर करीब एक सौ छियालिस करोड़ रूपये प्रतिवर्ष खर्च आने की संभावना है।
निशुल्क कराया जायेगा उपलब्ध
किशोरी बालिकाओं के लिये शुरू की जा रही इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दलिया आदि उपलब्ध निशुल्क कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक सर्वे के अनुसार राज्य में इस उम्र की पांच लाख 13 हजार बालिकायें है, जिन्हे इस योजना की जरूरत है। योजना के तहत 22 जिलों में दलिया और 53 में मोटे अनाज से तैयार पुष्टाहार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बच्चियों को साल में कम से कम 300 दिन पुष्टाहार उपलब्ध कराया जायेगा।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 500 और सहायिकाओं को 250 रूपये प्रतिमाह
मंत्रिमंडल ने इसके साथ ही 21 जिलों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मध्याह्न भोजन बनवाने में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल फ ोन के लिये प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 500 और सहायिकाओं को 250 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में मध्यान्ह भोजन बनाने की जि मेदारी अक्षय पात्र संस्था को सौंपी जायेगी। मथुरा में भी अक्षयप़़ात्र ही मध्यान्ह भोजन बनाता है। वहां इसके और विस्तार करने का फैसला लिया गया है।