लखनऊ। ये जीवन है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने पर लोग अक्सर ही मायूस हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि अब जीवन खत्म हो गई है। आपको बता दें कि इस गंभीर बीमारी से लड़कर बहुत से लोग खुशहाल जीवन जी रहे हैं। अब आपको मायूस होकर नही बल्कि ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर आगे की ओर बढऩा होगा।
अभी हाल ही में बॉलीबुड की खूबसूरत अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। सोनाली का ईलाज अभी फिलहाल न्यूयार्क में चल रहा है। उन्होंने अभी हिम्मत नहीं हारी है। सोनाली के अलावा भी कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज हैं जो कैंसर से लड़कर मुस्कुरा रहे हैं। आइये जानते हैं कैंसर जैसी बीमारी से कौन-कौन लड़ा है और दूसरों के लिए प्रेरणा बना है। यही नहीं अब वे दूसरे पीडि़तों को भी इससे बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं।
इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह को साल 2011 में वल्र्ड कप खेलते हुए अपनी बीमारी के बारे में पता चला। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद वो लंग्स ट्यूमर के इलाज के लिए अमेरिका गए। एक साल बाद पूरी तरह से ठीक हो गए। आज वो दोबारा खेल के मैदान में अपना टैलेंड दिखा रहे हैं।
मनीषा कोईराला को 2012 में कैंसर की बामीरी के चलते अचेत अवस्था में जा चुकी थीं। इस बीमारी के दौरान उनके पति ने भी उन्हें काठमांडू में अकेला छोड़ दिया था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अकेले लड़ाई लड़ी। कैंसर के चलते उनकी सर्जरी भी हुई। वह 2012 से 2014 तक कैंसर पर सफलता पा ली।
कनाडियन एक्ट्रेस लीजा रे भी इस बीमारी से जूझ चुकी हैं। वह साल 2009 में कैंसर से पीडि़त हो गई थीं। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और इलाज कर जंग जीत ली। लीजा रे ने भी अपने करियर की शुरुआत दोबारा की।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज को साल 2000 में ब्रेस्ट कैंसर हो गया था। कैंसर के खिलाफ मुमताज ने बहादुरी से जंग लड़ी। कैंसर पर सफलता पाने के बाद अब वह कई कैंपेन के जरिए बाकी पीड़ितों को इस बीमारी से फाइट करने की इंपिरेशन देती हैं।
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुराग बासु साल 2004 में ब्लड कैंसर जैसी बीमारी से जूझ चुके हैं। हालांकि वह इससे हारे नहीं और पूरे 3 साल तक केमोथैरपी कर वापिस बॉलीवुड में वापिस आए। वह 17 दिन तक वेंटिलेटर पर भी रहे।
हॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस एंजेलीना जैसी खूबसूरत अदाकार भी कैंसर जैसी बीमारी से नहीं बची। उन्हें भी ब्रैस्ट कैंसर हो चुका है। उन्होंने हार नहीं मानी और इस बीमारी का डट कर सामना किया। उन्होंने अपने दोनों ही ब्रेस्ट को ऑपरेशन से हटवा दिया।
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी इरफान ने खुद दी थी। इरफान इन दिनों लंदन में इलाज करवा रहे हैं।