लखनऊ। केजीएमयू के न्यूरो सर्जरी विभाग में बेहोशी की हालत में लाए गए युवक को होश आ गया है। युवक को इलाज के लिए न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था। बताया गया है कि युवक को 13 सितंबर को भर्ती कराया गया था।
डॉ. बीके ओझा के निर्देशन में इलाज
केजीएमयू मीडिया सेल के प्रभारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि रायबरेली पुलिस युवक को बेहोशी की हालत में लेकर आई थी। शताब्दी फेज-दो के पांचवें तल पर न्यूरो सर्जरी विभाग में बेड नंबर 20 पर युवक को भर्ती किया गया। न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बीके ओझा के निर्देशन में इलाज किया जा रहा था।
युवक ने यह बताया
डॉ. ओझा ने बताया कि इलाज के बाद गुरुवार को युवक ने बताया कि वह फैजाबाद के पांडे का पुरवा गांव का रहने वाला है। उसके अपना नाम धीरेंद्र पांडेय बताया। पिता का नाम राम धीरज पांडेय और मां का नाम रामा देवी है। रायबरेली में यह कबाब.पराठा बेचने वाले की दुकान पर काम करता था। हदासे के बाद वह कुछ भी नहीं बता पा रहा है। उन्होंने बताया कि परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।