लखनऊ। ईको गार्डेन में बुधवार को प्रदेश भर के फार्मासिस्टों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों को जायज बताया और एक स्वर में शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है। फार्मासिस्टों का कहना है कि समस्य का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो आगे चलकर आंदोलन और उग्र किया जाएगा। फार्मासिस्टों के किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे एसीएम तृतीय बृजेंद्र कुमार को फार्मासिस्टों ने मांग पत्र दिया।
ये है मांग
फार्मासिस्टों ने स्वास्थ्य केंद्रों (भंडार) में फार्मासिस्ट की नियुक्ति, कैडर का पुनर्गठन, दवा वितरण व फार्मासिस्टों का रजिस्ट्रेशन की मांग की।
डायट सेंटर में फार्मासिस्ट की नियुक्ति हो
फार्मासिस्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष शशि भूषण सिंह और सचिव इंद्रजीत सिंह की अगुवाई में प्रदेश भर से फार्मासिस्ट बुधवार सुबह ईको गार्डेन में एकत्र हुए। यहां पर इंद्रजीत ने कहा कि सरकार शोषण को बंद करे। डिप्लोमा इन फार्मेसी और बैचलर इन फार्मेसी को समान दर्जा दिया जाए। माइनर एलीमेंट के लिए मरीजों को दवाएं लिखने का अधिकार भी मिले। डायट सेंटर में फार्मासिस्ट की नियुक्ति हो। अध्यक्ष शशि ने कहा कि फार्मेसी एक्ट 1948 के तहत दवा का वितरण फार्मासिस्ट ही कर सकता है। प्रदर्शन में कानपुर के ईशान शर्मा, कामरान खान, राकेश कुमार, हर्ष पाल, अनुज पटेल, उपेंद्र यादव, ज्ञान प्रकाश पांडेय, प्रभाकर, रजत राय ने अपनी बातें कही।