लखनऊ। पॉलिथीन पर रोक लगाए जाने के बाद मेडिकल स्टोर में आपको कागज के लिफाफे में दवाई मिलेगी। पर्यावरण की सुरक्षा के लिहाज से पॉलिथीन पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए। शुक्रवार को औषधि व खाद्य प्रशासन (एफएसडीए) व लखनऊ केमिस्ट की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में दवा कारोबारियों ने पॉलिथीन पर पाबंदी लगाए जाने का समर्थन किया। यह बैठक अमीनाबाद स्थित मेडिसिन मार्केट में हुई।
उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
ड्रग इंस्पेक्टर रमा शंकर ने कहा कि सरकार ने 15 तारीख से पॉलिथीन पर रोक लगाई है। लखनऊ में करीब आठ हजार थोक व फुटकर दुकानें हैं। पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कारोबारी इसके लिए सहयोग करें।
इन्होंने यह कहा
ड्रग इंस्पेक्टर माधुरी सिंह ने कहा कि पॉलिथीन के स्थान पर ग्राहकों को कागज के लिफाफे में दवा दी जाए। शुरुआत में कुछ परेशानी आएगी लेकिन आद में सब ठीक हो जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 50 माइक्रोन से ज्यादा मोटाई वाली पॉलिथीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीराज रस्तोगी ने कहा कि सरकार दवा कारोबारियों को कुछ मोहलत दे ताकि पहले से खरीदी गई पॉलिथीन का इस्तेमाल किया जा सके।