लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान एवं सीबीएमआर के संकाय सदस्यों/ रेजीडेन्ट डाक्टरों को सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुसार पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य कर दिया है।
यह बताया
इसकी जानकारी प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा रजनीश दुबे ने दी है। उन्होंने बताया कि शासनादेश दिनांक 27 अप्रैल, 2018 के द्वारा एसजीपीजीआई लखनऊ के समान सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुसार पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि उक्त शासनादेश 27 अप्रैल, 2018 की शेष शर्तें एवं प्रतिबन्ध यथावत् रहेंगे। यह आदेश सभी विभाग के दिनांक 14 जून 2018 में प्राप्त सहमति से निर्गत किये जा रहे हैं।