लखनऊ। 4 नवंबर 1932 को स्थापित केजीएमयू का क्वीन मैरी अस्पताल ने इस साल का अपना स्थापना दिवस विश्व मधुमेह दिवस के दिन मनाया। अस्पताल का स्थापना दिवस समारोह नवम्बर में मनाया जाता है।
महिलाओं में बी-12 वाले माइक्रोन्यूट्रीशियंस की कमी
इस मौके पर अस्पताल ने एक व्याख्यान का आयोजन किया जिसमें सीएसआईआर-सीसीएमबी के ग्रुप लीडर डॉ. गिरिराज चंदक ने अपनी रिसर्च की जानकारी देते हुए बताया कि भारत वर्ष में डायबिटीज होने के अन्य कारणों के साथ ही एक महत्वपूर्ण कारण है कि महिलाओं में बी-12 वाले माइक्रोन्यूट्रीशियंस की कमी होना। उन्होंने बताया कि इस माइक्रोन्यूट्रीशियंस की कमी मांसाहार से या विटामिन-12 का सप्लीमेंट लेने से दूर होती है। बी-12 की कमी होने से पैदा हो%