लखनऊ। लखनऊ सहारा हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर इकबाल नसीम (41) की अपने ही घर में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। डॉक्टर इकबाल रायबरेली के अविनाश नगर मार्ग निकट रेलवे स्टेशन मोहल्ला के रहने वाले थे। चिकित्सक की मौत के बाद परिजन कुछ बताने को तैयार नहीं हैं।
नमाज अदा करने के बाद लौटे थे घर
डॉक्टर इकबाल नसीम सोमवार को बकरीद की नमाज अदा करने के लिए डबल फाटक स्थित ईदगाह गए हुए थे। ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद वह घर पहुंचे और अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन कुछ समझ पाते कि चिकित्सक ने घर पर ही दम तोड़ दिया। चिकित्सक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।