लखनऊ। इस समय गर्मी की छुट्टी के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बलरामपुर अस्पताल की बात की जाए तो यहां फिजीशियन छुट्टी पर हैं। अस्पताल में हाल ही में एक नए फिजीशियन आए हैं उन्होंने ही मरीजों को देखकर इलाज किया। मंगलवार को कुछ समय के लिए इमरजेंसी में डॉक्टर के जाने से मरीज परेशान हो गए और शोर मचाने लगे। फिलहाल वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें शांत कराया।
लगी रही लंबी लाइन
मंगलवार को मेडिसिन विभाग की ओपीडी महज एक फिजीशियन के भरोसे चलाई गई। हाल में ही अस्पताल में नियुक्त हुए वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अमित यादव ही पूरा दिन मरीजों को ओपीडी में देखते रहे। अकेले डॉक्टर की वजह से ओपीडी कमरा नंबर 204 में मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। तीमारदारों का कहना था कि पहले पर्चे के लिए, फिर ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने, दवा लेने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ा।
एक डॉक्टर ने ही देखा
तीमारदारों को जानकारी करने पर पता चला कि ज्यादातर फिजीशियन छुट्टी पर हैं। अस्पताल में करीब नौ फिजीशियन तैनात हैं। तीमारदारों व मरीजों ने कहा कि सभी डॉक्टरों को एक साथ छुट्टी नहीं देना चाहिए। अकेले डॉ. अमित यादव ही सुबह से ओपीडी में समय से बैठकर मरीजों का इलाज कर रहे थे। दोपहर डेढ़ बजे के करीब उन्हें भी इमरजेंसी में आने के लिए बुला लिया गया। वह उठकर चले गए। कुछ ही देर में डॉ. अमित फिर वापस आए और मरीजों को देखना शुरू कर दिया। डॉ. अमित ने दोपहर ढाई बजे तक ओपीडी में मरीजों को देखकर इलाज दिया।