लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बुद्धवार को गांधी वार्ड के प्रथम तल पर एक मेडिसन स्टोर खोला गया है। इससे इलाज कराने आये मरीजों को अब और भी राहत मिल रही हैं। यह मेडिकल स्टोर एसपीजीआई के तर्ज पर बने एएचआरएफ के तहत खोला गया है। यह केजीएमयू के गांधी वार्ड (आईसीयू) में भर्ती मरीजों को अपने इलाज के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सभी दवाएं अत्यधिक रियायत दरों में उपलब्ध होगी। गुरुवार को दवा काउन्टर पर लोगों की भीड़ देखने को मिली।