लखनऊ। संयुक्त नर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पुरुषों और महिलाओं ने हजरतगंज स्थित जीपीओ परिसर में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नर्सों के शोषण और भर्ती में हो रही गड़बड़ी को लेकर किया गया।
1800 अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी किया
आरोप लगाते हुए एसोसिएशन के प्रभाकर द्विवेदी ने बताया कि नर्स के 3800 पदों के लिए आयोजित लिखित भर्ती परीक्षा में केवल 1800 अभ्यर्थियों का रिजल्ट ही जारी किया गया जबकि 23000 लोगों ने आवेदन किया था, ऐसा क्यों किया गया इसकी जांच होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 3000 लोगों का फॉर्म परीक्षा से पहले ही निरस्त कर दिया गया। प्रदेश में पांच लाख के करीब छात्र नर्स का कोर्स करके बेरोजगार हैं लेकिन सरकर इनके लिए हजार या दो हजार पद ही निकालती है।
यह है मांग
द्विवेदी ने सरकार से मांग की है कि सभी संविदा पर कार्य कर रही नर्सों को नियमित किया जाये। प्राइवेट अस्पतालों में हो रहे नर्सो के उत्पीडऩ को तत्काल बंद किया जाये। नर्स के पदों पर महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की भी भर्ती की जाये और नर्सों को समान कार्य समान वेतन दिया जाये। उन्होंने चेताया कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानी तो नर्सों द्वारा पूरे प्रदेश में आंदोलन चला कर सेवाएं ठप कर दी जाएंगी।