लखनऊ। सोमवार को नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर वीरांगना अवंती बाइ डफरिन अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां बेबी शो कार्यक्रम में छह माह से एक साल तक के कुल 60 बच्चों ने भाग लिया।
डॉ. नीरा जैन ने दिया पुरस्कार
अस्पताल की एसआईसी डॉ. नीरा जैन ने पुरस्कार दिए। कार्यक्रम में 21 नवंबर तक चलने वाले सप्ताह में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नवजात की सेहत और सुरक्षा पर अपने विचारों को रखा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. लीली सिंह, वंदना, डॉ सौलत, डॉ. चित्रा संग स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरर्स मौजूद थे।
इन्हें दिया गया पुरस्कार
बेबी शो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों में जिन बच्चों का वजन, टीकाकरण, स्तनपान और जन्म पंजीकरण जन्म के बाद सही समय पर हुआ उनको पुरस्कार दिए गए। बेबी शो प्रतियोगिता को तीन आयु वर्गों में बाटा गया।
पहले में छह महीनें के आयु वर्ग में प्रथम आरव मिश्रा, द्वितीय आरीश तृतीय मुस्तफा दूसरे वर्ग में छह से एक साल के बच्चों में युसुफ को प्रथम, अराध्या को द्वितीय और इफशायदा को तृतीय, वहीं एक साल के आयु वर्ग के बच्चों में अंबी को प्रथम, अवी शुक्ला को द्वितीय और जैनब को तृतीय पुरस्कार मिला। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान ने नवजात के खान-पान सेहत के विषय पर जानकारी दी।