लखनऊ। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर एक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली 1090 चौराहे से शुरू की गई। रैली को प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लाएंगे जागरुकता
इस अवसर पर डॉक्टर केपी त्रिपाठी प्रभारी वेक्टर बार्न ने बताया कि डेंगू रोकथाम के लिए एक ऑडियो विजुअल फिल्म एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर दिखाई जाएगी। सप्ताह के प्रत्येक रविवार शाम को 5.30 से 7.00 के बीच मई व जून में शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
पानी ना जमा होने दें
जन जागरुकता रैली को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा प्रभारी वेक्टर बार्न डॉक्टर केपी त्रिपाठी ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में प्रजनन करता है। अपने घरों में रखे कूलर की अंदर की सफाई करके उसे सुखाएं। बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिए बरसात के मौसम में पूरे बांह की कमीज तथा फुल पैंट पहनाकर ही स्कूल भेजें। अपने घर के अंदर व बाहर पानी इक_ïा ना होने दें। रैली का शुभारंभ करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि इस साल प्रभावी उपायों से लखनऊ व प्रदेश इस बीमारी से मुक्त रहेगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य हिकाली झिमोमी, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. पद्माकर सिंह, महानिदेशक परिवार कल्याण डॉक्टर नीना गुप्ता, निदेशक संचारी रोग डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी, अपर निदेशक लखनऊ, डॉक्टर एके मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके बाजपेयी, डॉ. एमके सिंह, डॉ. सईद अहमद, डॉ. अजय राजा, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, डॉ. एसके रावत तथा डॉक्टर संजय कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी डी. एन. शुक्ला, वेक्टर बार्न कंसल्टेंट्स डॉ. स्मिता धवन, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. प्रिया बेंजवाल भी उपस्थित थी।