स्वच्छता गीतों, कविताओं से जागरुकता लाने का करें काम : महापौर
लखनऊ। महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा उपक्रम के तहत चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा में लखनऊ के विभिन्न स्कूलों और विद्यालयों के संस्थापकों, प्रधानाचार्यों और प्रतिनिधित्वों को महापौर संयुक्ता भाटिया ने आमंत्रित कर स्वच्छता की पाठशाला लगाई। महापौर ने लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के राजकुमार हाल में बैठक कर स्वच्छता में विद्यालयों की भागीदारी सहित अन्य विषयों पर चर्चा की एवं लखनऊ शहर को स्वच्छ बनाने लिए नगर निगम और विद्यालयों ने साथ मिलकर कार्य करने का निर्णय लिया।
स्वच्छता कार्यक्रम साल भर चलाये जाए
महापौर ने उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी स्कूलों एवं विद्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम साल भर चलाये जाएं। विभिन्न रचनात्मक एवं प्रयोगात्मक कार्यक्रमों जैसे अन्तर्विद्यालयी निबंध एवम चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये। स्वच्छता गीतों, कविताओं के माध्यम से माध्यम से जागरुकता लाने के काम किया जाए।
स्वच्छता के प्रति ध्यान आकर्षित करायें
उन्होंने बताया नगर निगम द्वारा स्कूलों एवं विद्यालयों को प्रोत्साहित करने हेतु सबसे स्वच्छ कॉलेज को प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाएगा। छात्र-छात्रओं को स्वच्छता के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वच्छता दूत, स्वच्छता परी का तमगा दिया जाये जिससे बच्चों को स्वच्छता के प्रति आकर्षण पैदा हो। इसके साथ ही प्रधानाचार्या एवं क्लास टीचर के माध्यम से उनको प्रेरित किया जाये कि वह अपने घर में और पास-पड़ोस में भी लोगों को स्वच्छता के प्रति ध्यान आकर्षित करायें।
साथी हाथ बढ़ाना अभियान का श्रीगणेश
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि 2 अकटूबर से महात्मा गांधी की जयंती पर नगर निगम द्वारा साथी हाथ बढ़ाना अभियान का श्रीगणेश किया जाएगा जिसके द्वारा शहर की 40 लाख जनता को एक-दूसरे के साथ सहयोग कर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की जाएगी।
365 दिन अभियान
अभियान की कार्ययोजना बताते हुए नगर आयुक्त इन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया इस अभियान को 365 दिन (यानी 2 अक्टूबर 2018, से 1 अक्टूबर, 2019) तक एक जन आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा। प्रथम चरण में बच्चों के माध्यम से इसको आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि बच्चों में बाल हठ का एक स्वाभाविक गुण होता है अगर उन्होंने ठान लिया कि हमें खुद को और घर के साथ ही साथ पास पड़ोस के सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति सचेत करना है तो वह उस पूरा कर के ही मानेंगे।