लखनऊ। ब्लू स्टार ने बढ़ते पानी की अशुद्धता को देखते हुए यूपी में वाटर प्योरी फायर लांच किया है। इसमें अत्याधुनिक व विशेष इम्यूनो बूस्ट टेक्रोलॉजी मॉडल शामिल है जो एल्केलाइन एंटीऑक्सिडेंट पानी उपलब्ध कराता है। जिससे मानव शरीर की प्रतिक्षा प्रणाली को मजबूती मिलती है। इसके साथ ही शरीर को स्वस्थ बनाता है।
डबल स्टेज आरओ यूवी प्रोटेक्शन
हम आप को बता दें इसके शोधित पानी में काफी मात्रा में एल्केलाइन खनिज और हाइड्रोजन होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है। इस दौरान चीफ मार्केटिंग आफिर गरिीस हिंगरानी ने बताया कि ब्लू स्टार ने पूरी तरह इलेक्ट्रानिक डिवाइस से युक्त कई रंगों में ३५ मॉडल है। यह प्योरी फायर अभी तक १२५ शहरों के २५० डीलर के पास मौजूद है। यही नहीं मार्च २०१८ में ब्लू स्टार को देश का सबसे अच्छा घरेलू आरओयूबी वाटर प्योरी फायर आवार्ड दूसरी बार दिया गया। यह प्योरी फायर उच्च तकनीक से लैस और बिभिन्न आर्कषक विशेष्ताएं जिसमें गर्म एवं ठंडा पानी, चाइल्ड लॉ फंक्षन व एक्वा मनिरल एफंयूजर शामिल है। यहीं नहीं सभी माडलों डबल स्टेज आरओ यूवी प्रोटेक्शन है जिसमें पूरा पानी पहले आरओ जाली और उसके बाद यूवी लैम्प से गुजरता है, जो पानी शुद्ध व सुरक्षित बनाता है।