लखनऊ। केजीएमयू प्रदेश का पहला संस्थान होगा जो हाईपर वारिक मशीन की सुविधा से लैस होगा। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के बर्न यूनिट में मरीजों को विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी। यहां आग सेे हुए हादसों में गंभीर रूप से घायल मरीजों को विशेषज्ञों की देखरेख में हाईपर वारिक ऑक्सीजन मशीन से उपचार दिया जाएगा।
ढाई करोड़ लागत वाली हाईपर वारिक ऑक्सीजन मशीन
कुलपति एमएलबी भट्टï ने बताया कि बर्न यूनिट बनकर तैयार है और मरीजों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है। बताया गया है कि राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की मदद से संस्थान को ढाई करोड़ लागत वाली हाईपर वारिक ऑक्सीजन मशीन लगाई जा रही है।
ऑटोमैटिक पद्धति से इलाज करना संभव
कुलपति भट्ट ने बताया कि हाईपर वारिक ऑक्सीजन मशीन की मदद से बर्न मरीजों के जख्मों का ऑटोमैटिक पद्धति से इलाज करना संभव होगा। उन्होंने बताया कि मशीन की मदद से उपचार किया जा सकेगा। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठï प्रो. विजय कुमार ने कहा कि हाईपर वारिक ऑक्सीजन मशीन ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन देती है। इससे मरीज के घाव जल्द भरते हैं। उन्होंने बताया कि मशीन को स्थापित करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।