लखनऊ। केजीएमयू यूपी कम्युनिटी आई बैंक का निधि खरे पीएस (हेल्थ) झारखंड सरकार के साथ एसपी अंधता नियंत्रण एवं रांची, जमशेदपुर तथा धनबाद के चिकित्सा संस्थानों के प्रमुखों के एक पांच सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने दौरा किया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य आई बैंक का इतने कम समय में विकास और इसका विश्वस्तरीय संचालन को समझना था।
323 कार्निया एकत्र
आई बैंक द्वारा जनवरी 2017 में कुल 15 कार्निया ट्रांसप्लांट किया गया था जबकि मई 2018 में 73 कार्निया ट्रांसप्लांट हो चुका है। अब तक कुल 15 महीनों की अवधि में कुल 637 कार्निया का ट्रांसप्लांट किया जा चुका है तथा कुल 1323 कार्निया एकत्रित किया जा चुका है। उपरोक्त दल द्वारा केजीएमयू यूपी कम्युनिटी आई बैंक के विश्वस्तरीय संचालन को देखा और समझा गया तथा यहां के कर्मचारियों से मुलाकात किया।
टीम को हर संभव मदद का दिया भरोसा
डॉ अरुण शर्मा, चिकित्सा निदेशक कम्युनिटी यूपीआई बैंक, डॉ. मधु भदौरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय एवं राशिद प्रबंधक केजीएमयू कम्युनिटी आई बैंक द्वारा उपरोक्त दल का स्वागत और अभिवादन किया गया तथा नेत्र बैंक के संचालन और इसकी उपयोगिता से उपरोक्त दल को अवगत कराया गया। खरे व उनके साथ आई हुई टीम के सदस्यों ने कुलपति प्रोफेसर मदनलाल ब्रहम भट्ट से मुलाकात की। इस दरमियान कुलपति ने उपरोक्त दल के सदस्यों को अंधता निवारण कार्यक्रम की चुनौतियों एवं इसमें नेत्र बैंक की उपयोगिता के संबंध में बताया तथा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। उपरोक्त मुलाकात के दौरान खरे द्वारा झारखंड में नेत्र बैंक की स्थापना और नेत्र शल्य चिकित्सकों की शिक्षण प्रशिक्षण पर जोर देते हुए इसमें काफी रुचि जाहिर की गई।