लखनऊ। केजीएमयू के सर्जिकल गैस्टोइण्ट्रोलॉजी विभाग में नेशनल एनेस्थीसिया और थियेटर टेक्नोलॉजी मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अभिजीत चंद्रा ने कहा कि विभाग को आगे ले जाने में ओटी टेक्नीशियन की अहम भूमिका है। वहीं डॉ. विशाल गुप्ता ने ओटी टेक्नीशियनों की तुलना नवरत्नों से की साथ ही कहा कि ये रीढ़ की हड्डी हैं। डॉ. विवेक गुप्ता ने ऑर्गन ट्रांस्प्लांट में ओटी टेक्नीशियन की भूमिका के बारे में अपना विचार रखा।
बधाई दी
ट्रामा सेंटर में न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बीके ओझा नेशनल एनेस्थीसिया और ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजिस्ट के उपलक्ष्य में सभी को बधाई दी। न्यूरोसर्जरी ट्रामा सेंटर में मुख्य रूप से एनेस्थीसिया टेक्नीशियन अतुल उपाध्याय और ओटी टेक्नीशियन राकेश सचान का योगदान रहा।