
यह कहा कुलपति ने
इसके साथ ही इस अवसर पर कुलपति द्वारा केवल छात्र-छा़त्राओं को ही नहीं बल्कि उनके उपस्थित माता-पिताओं को भी बताया किंग जार्ज चिकित्सा विष्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को जीवन के सभी क्षेत्रों में संयम रखने केलिए जीवन में उन्नति हेतु अपनी जीवन शैली को संयमित रखने के साथ-ही-साथ संस्थान में भी उपलब्ध संसाधनों का भी पूर्ण संयम के साथ उपभोग करने केलिए कराया गया है। इस अवसर पर केजीएमयू द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से किसी भी प्रकार की रैगिंग को न सहने तथा इसकी सूचना तत्काल प्रदान करने के साथ-ही-साथ अगले वर्ष किसी भी प्रकार की रैगिंग न करने केलिए भी अवगत कराया गया है।सभी छात्र-छात्राओं को पूर्णलगन के साथ पढ़ाई करने तथा सभी से मैत्रीभाव से रहने तथा सभी का आदर करने केलिए भी बात कहा।