
किसी संस्था ने नहीं किया आवेदन
10 जुलाई अंतिम तारीख बीत गई। अभी तक किसी संस्था ने आवेदन नहीं किया है। नतीजतन रैन बसेरे का संचालन लटक गया है। केजीएमयू ने रैन बसेरे का किराया पहले से ही तय कर दिया है। इसमें डॉरमेट्री का 50 रुपये बेड है। कमरे का 300 रुपये मुकर्रर किया है। साथ ही संस्था को बिल्डिंग की मरम्मत, सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी समेत कई शर्तें लागू की गई हैं। केजीएमयू कुलसचिव राजेश कुमार राय का कहना है कि दोबारा आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है।