केजीएमयू में आग की घटना के बाद जांच कमेटी बैठी
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रविवार को शॉर्ट सर्किट से उप कुलसचिव डॉक्टर अनित परिहार के कमरे में आग लग गई. इस घटना को लेकर सोमवार को आग के संबंध में जांच कमेटी की बैठक हुई, समिति ने पूरे कमरे की जांच की और पाया कि कमरे के सभी स्विच बंद थे और एमसीबी भी ट्रिप नहीं हुई थी। इसके अलावा कमरे के आसपास जो तार थे उनमें भी कोई आग नहीं लगी थी तथा सभी खिड़की दरवाजे भी बंद थे, जिसके कारण बाहर से आग लगने की संभावना नगण्य है।
यह बात आई सामने
अंदर में कंप्यूटर और यूपीएस रखा हुआ था, इसके कारण संभावना जताई गई है कि यूपीएस की बैटरी के फटने से इस प्रकार की आग लगने की दुर्घटना हुई। आग के समय किसी प्रकार का सायरन आदि भी नहीं बजा। जांच कमेटी ने यह भी पाया कि फायर फाइटिंग सिस्टम जो सी एण्ड डीएस द्वारा कराया जा रहा है उसमें अनावश्यक रुप से विलम्ब किया गया, जिसके कारण इस कमरे का रिनोवेशन और जो नुकसान हुआ है वह सीएनडीएस को ही करना पड़ेगा। जिसमें प्रोफेसर यू.वी. मिश्रा, प्रोफेसर नीरा कोहली, प्राक्टर डॉक्टर आर एस कुशवाहा, एक्शियन अखिलेश कुमार सिंह, इलेक्ट्रिक इंजीनियर एस पी सिंह, उमेश यादव और डॉक्टर परिहार मौजूद रहे।