लखनऊ। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति में केजीएमयू को एक सैट लाईट कैम्पस जिला बलरामपुर के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। इसके लिए सरकार ने 5 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की गयी। इसके अलावा शासन ने केजीएमयू में नेशनल प्रोग्राम फॉर एलडरली एवं नेशनल बर्न प्रोग्राम के संचालन का निर्णय लिया गया है।