लखनऊ। डफरिन अस्पताल में शिशु देखभाल सप्ताह के अंतिम दिन बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान ने नवजात के स्वास्थ्य से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए तो बच्चा तंदरूस्त रहेगा।
डॉ. सलमान ने इस दौरान कंगारू मद केयर पर सबका ध्यान केंद्रित कराया और कहा कि कंगारू केयर यानि मां और बच्चे की त्वचा को संपर्क में रखने से बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। प्रीमेच्योर बच्चों के लिए डॉक्टर कंगारू केयर की सलाह देते हैं।
यह टीका तुरंत लगवाएं
नवजात शिशु के जन्म के बाद विटामिन के-वन की एक खुराक के साथ-साथ बीसीजी, ओपीवी और हेपेटाइटिस का टीका तुरंत लगावाएं। डफरिन में बच्चों के लिए कंगारू यूनिट है जहां बच्चों को मां के साथ रखा जाता है। साथ में रहने से प्री मैच्योर बेबी और मां का शारीरिक तापमान बराबर हो जाता है। बच्चे का स्वास्थ्य मां के शरीर की गरमाहट से ठीक रहता है। कंगारू मदर केयर को जच्चा-बच्चा के बीच विशेष तकनीक के साथ संपन्न कराया जाता है। इस विधि में समय से पहले जन्मे और कम वजन बच्चों के जीवन को बचाया जा सकता है।