लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना के बाद 15 मिनट योगाभ्यास कराने के निर्देश दिए गये हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में योगाभ्यास शारीरिक गतिविधियों तथा खेलकूद को आयोजित कराये जाने के लिए बेसिक शिक्षा के निदेशक को निर्देश जारी किए हैं।