लखनऊ। संक्रामक रोगों के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम रविवार को फैजुल्लागंज के श्याम विहार तथा नौबस्ता मोहल्ले का भ्रमण किया। यह टीम डॉक्टर केएन शुक्ला के नेतृत्व में थी। इस दौरान में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुडोली के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल गुप्ता भी साथ में थे।
टीम ने दी स्वास्थ्य शिक्षा
टीम ने घर-घर जाकर मरीजों को देखा तथा बुखार व अन्य बीमारियों की दवाएं वितरित की तथा क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। भ्रमण के दौरान क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी भी मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जलभराव, गंदगी एवं सूअरों के विचरण के कारण गंभीर संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने आग्रह किया कि संबंधित लोगों तक यह शिकायत पहुंचा दी जाए तथा जल्द ही क्षेत्र में सफाई एवं फॉगिंग कराई जाए। टीम ने यह भी बताया कि क्षेत्र में शनिवार को भी एंटी लार्वा तथा फॉगिंग कराई गई थी एवं पुन: एंटी लार्वा एवं फॉगिंग के लिए निर्देश दिए गए हैं।