लखनऊ। केजीएमयू डेंटल विभाग में एक आठ साल के मासूम के ऊपरी जबड़े में ट्यूमर को निकालकर डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली है। इसके अलावा यह भी आपको बता दें कि इस सर्जरी में मरीज के परिजनों का एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है।
डॉक्टर ने बताया यह थी परेशानी
ऑपरेशन के बारे मे जानकारी देते हुए डेंटल विभाग के ओरल एंड मैक्सीलोफेसियल सर्जरी के डॉ. हरिओम ने बताया कि बस्ती निवासी लकी (8) के उपरी जबड़े में ट्यूमर (आर्सी फाइब फोरमा) हो गया था। उसके चेहरे का दाहिना हिस्सा सूज गया था। इससे आंख भी इसकी चपेट में आ गई थी। परिजनों ने बस्ती और लखनऊ के निजी अस्पतालों में इसका तीन बार ऑपरेशन कराया लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ। यह कैंसर का रूप ले रहा था। डॉक्टर ने बताया कि इस ट्यूमर की वजह से मरीज की हड्डियां भी कमजोर पड़ रही थीं और दांत भी हिलने लगे थे।
ऐसे किया ऑपरेशन
डॉ. हरिओम ने बताया कि मरीज के ऑपरेशन करने के लिए उपरी जबड़े को खोलकर ट्यूमर को निकाला गया है। उसके बाद पैर की स्किन लेकर कटे चेहरे पर लगा दिया गया है। उम्र के साथ घाव के निशान भी कम हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि मरीज को एक हफ्ते में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
सर्जरी करने वाले डॉक्टर
सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. हरिओम के अलावा डॉ. विरेंद्र वर्मा, ईएनटी के डॉ. देवराज, डॉ. सुजय, डॉ. जय किशन, डॉ. शाइफा और एनिस्थिसिया से प्रो. मोनिका कोहली अपनी टीम के साथ थीं।