लखनऊ। गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य को लेकर सरकार भरसक प्रयास कर रही है। अब हर आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती माताओं की गोद भराई होगी। हर महीने की 30 तारीख को गोद भराई करने का निर्देश राज्य पोषण मिशन की महानिदेशक मोनिका एस. गर्ग ने प्रदेश के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को दिया है। यदि उस दिन अवकाश होगा तो कार्यक्रम अगले दिन मनाया जाएगा।
आंगनबाड़ी केंद्र को हर माह 250 रुपये
पत्र में साफ तौर पर बताया गया है कि गोद भराई पहली तिमाही में ही सुनिश्चित किया जाए। इस गतिवधि के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को हर माह 250 रुपये दिये जाएं। आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं की पहचान व उनका पंजीकरण गर्भ की पहली तिमाही में किया जाना है। इस दिन गर्भवती महिला को उपहार के रूप में पोषण पोटली दी जाए, जिसमें पौष्टिक आहार जैसे गुड़, चना, सहजन, हरे पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोलियां, पोषाहार व फल दिये जाएं और उन्हें इन पदार्थों का नियमित रूप से सेवन करने की सलाह दी जाये व इन खाद्य पदार्थों से मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया जाएगा।
टिटेनस का इंजेक्शन लगाने पर भी जोर
आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत महिलाओं, जिनके गर्भ का तीसरा या चौथा माह है उन सभी महिलाओं को उनके पति तथा सास या परिवार के अन्य सदस्य, आशा तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ आमंत्रित किया जाए तथा उन्हें आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया की रोकथाम व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दें एवं उन्हें व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित करने का आदेश दिया गया है। वहीं टिटेनस का इंजेक्शन लगाने पर भी जोर दिया जाएगा।
दी जाएगी ये सलाह
गर्भवती महिलाएं अपने घर में मौसमी फल और साग सब्जियां अपने घर में पोषण वाटिका बनाकर उगाने की जानकारी भीदी जाएगी। हर सप्ताह 100 मिली ग्राम आयरन की गोली नींबू पानी, कीनू, संतरा या आंवले के साथ सेवन करने की सलाह दी जाये। गर्भवती महिलाओं को यह सलाह दी जाये कि आयरन की गोलियां चाय, कॉफी या दूध के साथ न लें। उन्हें दूध, विटामिन सी, कैल्शियम एवं प्रोटीनयुक्त पदार्थों के अधिक सेवन के बारे में बताने का निर्देश भी दिया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गठित मातृ समिति की गोद भराई कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाये।