लखनऊ। डफरिन अस्पताल की पैथालोजी को आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है। मंगलवार को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अस्पताल की पैथालोजी को गत वर्ष अपग्रेट किया गया था। वहीं ऑनलाइन रिपोर्ट सिस्टम भी बनाया गया। इसके साथ ही पैथालोजी की सुविधा मरीजों के लिए 24 घंटे शुरू कर दी गई है। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरा जैन, सीएमएस डॉ. लिली सिंह और पैथोलॉजिस्ट डॉ. जे सिंह मौजूद थे।