
होली को ध्यान में रखते हुए राजधानी के केजीएमयू व ट्रॉमा सेंटर को विशेष रूप से सतर्क कर दिया गया है। इमरजेंसी में बेडों को सुरक्षित कर दिया गया है। होली के दौरान होने वाली किसी भी तरह की दुर्घटना से निपटने के लिए ट्रॉमा के सर्जरी, न्यूरोसर्जरी व आर्थोपैडिक विभाग के विशेषज्ञों को अलर्ट पर रखा गया है। प्लॉस्टिक सर्जरी विभाग को भी लगाया गया है। बलरामपुर अस्पताल की तैयारियों के संबंध में अस्पताल के निदेशक डा. राजीव लोचन ने बताया अस्पताल में 10 बेडों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इमरजेंंसी में मरीजों केइलाज केलिए सभी दवाओं की उपलब्धता करा दी गई है। प्लास्टिक सर्जनों, नेत्र रोग विशेषज्ञों को 24 घंटे ऑनकाल तैनात किया गया है। सिविल अस्पताल केचिकित्सा अधीक्षकडा. आशुतोष दुबे ने बताया कि होली के मदे्नजर नशे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने के लिए अस्पताल के इमरजेन्सी तैयार है। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर की इमरजेन्सी, सर्जरी विभाग व त्वचा रोग विभाग को मुख्य रूप से सतर्क किया गया है।
अचानककिसी बड़ी दुर्घटना पर घायलों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित कंट्रोल रुम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। कोई भी दुर्घटना घटने पर फोन पर सूचना दी जा सकती है। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचकर मरीजों को इलाज उपलब्ध कराएगी। इस संबध में सीएमओ डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि होली पर घायल हुए मरीजों के इलाज के लिए दवाओं की उपलब्धता करायी गई है। 24 घंटे ऑन काल पहुंचने के निर्देश दिये जा चुके हंै।
जरूरत पडऩे पर यहां करें संपर्क
सीएमओ कंट्रोल रूम-2622080
सिविल अस्पताल-2239007
बलरामपुर अस्पताल-2624040
लोहिया अस्पताल-2720214
प्लास्टिक सर्जरी विभाग-9415200444