लखनऊ। डुडौली और आस-पास के इलाकों के लोगों को अब और बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। शनिवार को रहीम नगर में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक डॉ. नीरज बोरा ने लोकार्पण किया। डा. बोरा ने कहा कि इस क्षेत्र में एक चिकित्सालय की आवश्यकता बहुत लंबे समय से थी, जिसकी पूर्ति मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई है। इस चिकित्सालय के माध्यम से आसपास के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा मिल सकेगी ।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का होगा पंजीकरण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाओं का निशुल्क वितरण, गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की सुविधा, आधारभूत जांच सेवाएं तथा गैर संचारी रोगों के लिए जांच की सेवा उपलब्ध रहेगी। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का पंजीकरण भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 8 मार्च से 22 मार्च तक सुपोषित जननी, विकसित धारिणी की अवधारणा को बल देने के लिए सघन जागरुकता कार्यक्रम चलाकर पहली बार मां बनने पर सभी महिलाओं को 5000 रुपये सीधे उनके खाते में स्थानांतरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया इस चिकित्सालय में टीबी की जांच तथा उपचार की निशुल्क सुविधा भी प्राप्त होगी और टीवी के रोगियों को निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत 6 महीने तक 500 रुपए प्रतिमाह प्राप्त होंगे।
नगर मलेरिया इकाई होगी स्थापित
डा. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नगर मलेरिया इकाई भी स्थापित की जा रही है। जिससे क्षेत्र में संक्रामक रोगों विशेषकर मलेरिया व डेंगू की रोकथाम पर मदद मिलेगी। इस नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 30 नगरीय आशाओं की नियुक्ति गई है जिनके द्वारा हम हर घर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में सफल होंगे।
ये थे मौजूद
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप श्रीवास्तव, डॉ. आरवी सिंह, डॉ. आरके चौधरी, डॉ. डीके बाजपेई, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. बीके सिंह, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. पीके अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाईके सिंह, जिला स्वास्थ शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक डीसीपीएम सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। समारोह का संचालन डा. एसके सक्सेना ने किया।
लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित
विधायक डा. नीरज बोरा ने आयुष्मान भारत योजना के 8 लाभार्थियों अभय कुमार द्विवेदी, अर्चना द्विवेदी, रेनू रावत, हनुमान प्रसाद, कालीचरण कश्यप, शिवकली, ज्योति गुप्ता तथा आराध्या रावत को गोल्डन कार्ड भी वितरित किये।