अलीगढ़। लखनऊ में 17-18 नवंबर में हुए वार्षिक अधिवेशन में बाल रोग विशेषज्ञ डा. संजीव कुमार को उप्र बाल चिकित्सा अकादमी का निर्विरोध अध्यक्ष की घोषणा की गई। डा. संजीव वर्तमान में अलीगढ़ की बाल चिकित्सा अकादमी के अध्यक्ष हैं। वह अगले साल नवंबर में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग
अधिवेशन में अलीगढ़ शाखा को 2018-19 के लिए पूरे प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ शाखा घोषित किया गया। ज्ञात हो कि बाल चिकित्सा अकादमी देश के बाल चिकित्सकों की एक बहुत बड़ी संस्था है जो अपने सदस्य चिकित्सकों के ज्ञानवर्धन के लिए पूरे वर्ष सेमिनार, वर्कशाप और कॉन्फ्रेंस आयोजित करती है। साथ ही साथ देश के बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए और बाल मृत्यु दर कम करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाती है और सभी सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग करती है।
सभी सदस्यों को बधाई दी
डा. संजीव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था पिछले वर्षों की भांति प्रदेश में बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक चलाएगी ताकि हमारा प्रदेश एक स्वस्थ भविष्य प्राप्त कर सके। अलीगढ़ शाखा को सर्वश्रेष्ठ चुने जाने पर डा. संजीव ने सभी सदस्यों को बधाई दी और अपने सहयोगी शाखा सचिव डा. लवनीश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष डा. अनूप कुमार का आभार व्यक्त किया।