लखनऊ। आल आयुष डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन उप्र का अधिवेशन रविवार को डिप्लोमा इंजीनियर संघ के प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। अधिवेशन में सर्वसम्मति से डॉ. राम सुरेश राय को अध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओपी पाठक ने डॉ. राम सुरेश को एक सप्ताह में प्रदेश कार्यकारिणी गठन करने का निर्देश दिया है।
इन बातों पर दिया जाएगा जोर
निर्वाचन के बाद अध्यक्ष डॉ. राम सुरेश ने कहा कि वह आयुष डॉक्टरों के समान कार्य समान वेतन, एचआर पालसी लागू कराने, कुछ जनपदों में न्यायालय के आदेश के विपरीत नवीनीकरण प्रक्रिया को तत्काल बंद कराने की मांग पर जोर दिया। इसी तरह दूरस्थ जनपदों में तैनात आयुष डॉक्टरों को उनके गृह जनपदों में तैनाती देने की मांग करे की बात कही है।