लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टरों साथ अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने भी श्रमदान किया। ऐसा इसलिए क्योंकि बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में सांस के मरीजों को परेशानी होती थी और साथ ही तीमारदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कारण यह है कि यहां ओपीडी में प्रतीक्षा में रहने वाले मरीज और तीमारदार जगह सकरी होने की वजह से खड़े रहते हैं। अब इस समस्या का समाधान निकाला जा चुका है। ओपीडी परिसर से जुड़ी खाली जगह पर प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। इस प्रतीक्षालय के लिए शुक्रवार को डॉक्टरों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया।
फावड़ा, बेलचा लेकर जुटे डॉक्टर
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन की अगुवाई में सभी ने श्रमदान किया। डॉक्टरों ने ओपीडी के सामने बनी जगह पर फावड़ा, बेलचा लेकर मिट्टी खोदी। ओपीडी में कम जगह होने की वजह से टीबी के साथ सांस के मरीज गैलरी में अपना नंबर आने का खड़े होकर ही इंतजार करते रहते हैं। इससे उनके साथ आने वाले तीमारदारों में भी संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। इसको देखते हुए ही ओपीडी के सामने खाली पड़ी जगह को पार्क के रूप में विकसित करते हुए वहां पर प्रतीक्षालय बनाया जाना है। इस मौके पर सीएमएस डॉ. ऋषि सक्सेना, एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, प्रवक्ता एसएम त्रिपाठी समेत अन्य लोगों ने भी श्रमदान किया।