लखनऊ। बच्चे का इलाज न करने और लापरवाही बरतना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को महंगा पड़ गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने कार्रवाई करते हुए बरेली के जिला पुरुष अस्तपाल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. कमलेंद्र स्वरूप गुप्ता को निलंबित कर दिया है। वहीं जिला महिला अस्पताल की अधीक्षिका डा. अलका शर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बाल रोग विशेषज्ञ के बाद भी इलाज नहीं
घटना की गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोप हैं कि गंभीर रूप से बीमार एक बच्चा जिला पुरुष अस्पताल में इलाज के लिए आया था। यहां बाल रोग विशेषज्ञ होने के बावजूद वहां बच्चे का उपचार नहीं किया गया और बच्चे को महिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। महिला अस्पताल में भी बच्चे का इलाज नहीं किया गया और वहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।