लखनऊ। स्टाफ नर्स की बहाली समेत कई अन्य मांगों को लेकर संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ उप्र की एक महत्वपूर्ण बैठक 15 सितंबर दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से लोक निर्माण भवन हजरतगंज में होगी। उक्त बैठक में सभी जनपद एवं प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित होकर एक बृहद आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल ने दी है।
ये है मुद्दा
प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों से हटाए गए स्टाफ नर्स की बहाली, यूपीएचएसएसपी परियोजना के विस्तार तथा कर्मचारियों की सेवा जारी रखना, आउटसोर्सिंग नियमावली लागू किए जाने तथा मुख्यमंत्री द्वारा गठित वेतन समिति 9 अगस्त 2018 की रिपोर्ट को केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई में तत्काल लागू किए जाने जैसी महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा होगी। माह के अंत में एक विशाल धरना प्रदर्शन लखनऊ के इको गार्डन में किए जाने का फैसला लिया जाएगा। माह के अंत में इस विशाल धरने में विभिन्न जिलों से लगभग 20,000 आउटसोर्सिंग कर्मचारी इको गार्डन में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे।
प्रदेश में कार्य बहिष्कार की चेतावनी
शीघ्र ही मांग पत्र पर कार्रवाई न होने की दशा में कर्मचारी 30 सितंबर से पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार भी कर सकते हैं जिसमें समस्त चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज की सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो सकती हैं। वर्षो से पत्राचार एवं वार्ता के बाद भी शासन द्वारा कोई उचित निर्णय न आने से कर्मचारी आंदोलन को मजबूर हैं और की बैठक में धरना प्रदर्शन की तिथि निश्चित करके आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी।